acn18.com बिलासपुर / गत दिवस बैकवर्ड क्लास (ओ.बी.सी ) कोल एम्पलोइज वेलफेयर एसोसिएशन एस.ई.सी.एल. बिलासपुर जोन छत्तीसगढ़ का केन्द्रीय कार्यालय बी-51मे केन्द्रीय पदाधिकारियों का चुनाव राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब सिंह और राष्ट्रीय महासचिव जय बहादुर सिंह यादव एव एस ई.सी एल कोल प्रभारी ताराचंद यादव जी की उपस्थित मे सपन्न हूआ जिसमे केन्द्रीय अध्यक्ष अनिरुद्ध चंद्रा रायगढ़ और केन्द्रीय महासचिव मंगला सिंह यादव बिश्रामपुर को बनाया गया जिससे ऐसोसिएशन मे काफी हर्ष का माहौल है।
