spot_img

अस्तित्व में आया मनेंद्रगढ़ जिला, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया उद्घाटन, लोगों ने सीएम का किया भव्य स्वागत

Must Read

कोरिया से मनोज श्रीवास्तव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के 32वें जिले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले का उद्घाटन किया और करोड़ों के विकास कार्यों की घोषणा की. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज 9 तारीख को 9वां महीना में यह मांग पूरी हुई. विधायक विनय जायसवाल और गुलाब कमरो की सहमति से जिला बन पाया।

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ में 32 वें जिले के रूप में मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया इस अवसर पर उनके साथ साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव प्रसाद डेहरिया सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत विधायक गुलाब कमरों डॉक्टर विनय जयसवाल अंबिका सिंह देव तथा नगर निगम नगर पालिका अध्यक्ष साथ साथ थे। कोरिया को विभक्त कर नवीन गठित जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का शुभारंभ करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने नवीन जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन जहां किया वहीं नवगठित जिले में मुख्यमंत्री द्वारा 200 करोड़ 73 लाख रुपए के 15 कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण भी किया गया इन कार्यों में 187 करोड़ के 9 कार्यों का भूमि पूजन तथा 13 करोड़ 68 लाख के 6 कार्यों का लोकार्पण किया गया इस दौरान विभिन्न भागों से संबंधित योजनाओं के हितग्राहियों को हितग्राही मूलक सामग्रियों का भी वितरण किया गया। अपने नवीन जिले के प्रवास में आए मुख्यमंत्री व अन्य मंत्री गण द्वारा मनेंद्रगढ़ शहर का रोड शो किया जहां जिला बनने की खुशी में मनेन्द्रगढ़ वासियों मुख्यमंत्री का स्वागत फूलों से जमकर किया जहां उन्हें अन्य फल व मिठाइयों से जगह-जगह तोला गया नवीन जिले का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल ने कहा कि छोटे-छोटे जिले का निर्माण करके लोगों की समस्याओं का शीघ्र से शीघ्र निदान किया जा सकता है इसी मूल उद्देश्य को लेकर छत्तीसगढ़ में लोगों की मंशा के अनुसार नए नए जिले बनाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा,कि 9 सितंबर का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. विकास के मामले में छत्तीसगढ़ लगातार आगे बढ़ रहा हैं. पहले बिजली मध्यप्रदेश से आती थी, अब छत्तीसगढ़ में उत्पादित हो रही है.मुख्यमंत्री की घोषणा करते हुए कहा कि चिरमिरी के सौ बिस्तर अस्पताल को जिला अस्पताल बनाया जाएगा. मनेंद्रगढ़ के सिद्ध बाबा मंदिर को पर्यटन विभाग द्वारा विकसित किया जाएगा. उन्होंने मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी और भरतपुर के लिए तीन-तीन करोड़ रुपए देने की घोषणा की।

सीएम बघेल ने कहा कि प्रशासन को आम जन के नजदीक लाने के लिए हम प्रशासनिक इकाइयों को छोटा कर रहे हैं. छह जिला और 85 तहसील हम लोगों ने बनाया हैं. प्रशासन को लोगों के और करीब पहुंचाया है. दुनिया में पहली बार छत्तीसगढ़ में गोबर की खरीदी हो रही है. हमारी संस्कृति को भी बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*बस्तर की बिटिया अपूर्वा त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ग्रीन समिट में पेश किया ‘नेचुरल ग्रीनहाउस मॉडल’, पर्यावरण बचाने के लिए दिया अनूठा समाधान”*

Acn18. Com.रायपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय ग्रीन समिट के तकनीकी सत्र 3 अक्टूबर 2024 अपराह्न में बस्तर की बेटी,...

More Articles Like This

- Advertisement -