acn18.com पश्चिम बंगाल/ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर वर्ल्डकप का फाइनल कोलकाता में होता तो टीम इंडिया जीत जाती।उन्होंने अहमदाबाद में हुए फाइनल मैच में PM मोदी की मौजूदगी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप में सभी मैच जीते, सिवाय एक मैच के, जिसमें पापी मौजूद थे।ममता यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने टीम इंडिया की जर्सी को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा। ममता बोलीं- भगवा त्यागियों का रंग है, लेकिन तुम लोग भोगी हो।ममता ने कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि देश की क्रिकेट टीम का ‘भगवाकरण’ करने की कोशिश की जा रही है।ममता ने दावा किया कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भगवा जर्सी का विरोध किया, तभी उन्होंने मैच में भगवा नहीं बल्कि नीली जर्सी पहनी थी।
आयोजन में ममता ने यह भी कहा…
• केंद्र में बस 3 महीने की सरकार: केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के केवल 3 महीने और बाकी हैं। इसलिए वे डर से थर-थर कांप रहे हैं।
• सेंट्रल जांच एजेंसियां BJP के पीछे पड़ जाएंगी :
विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने वाली केंद्रीय जांच एजेंसियां 2024 के चुनावों के बाद भाजपा के पीछे पड़ जाएंगी।
• तस्करी के लिए गायें दूसरे राज्यों से आती हैं: बांग्लादेश में तस्करी के लिए अलग-अलग राज्यों से गायें लाई जाती हैं, उन्हें वहां कौन काटता है।
• IT कंपनियां कोलकाता में इन्वेस्ट कर रहीं: सभी बड़ी आईटी कंपनियां कोलकाता के सिलिकॉन वैली प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट कर रही हैं।
ममता ने अगले महीने PM से मिलने का समय मांगा CM ममता ने कहा कि वे दिसंबर में होने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान सभी पार्टी सांसदों के साथ PM नरेंद्रमोदी से मिलने का समय मांगेंगी। अगर उन्हें परमिशन नहीं मिलती है तो वे दिल्ली में धरना देंगी।
बंगाल में बेरोज़गारी बढ़ा रही है केंद्र सरकार ममता का आरोप है कि केंद्र सरकार बंगाल में बेरोजगारी बढ़ा रही है। बंगाल में 40% बेरोजगारी घटी है लेकिन सरकार इस सच्चाई को छुपा रही है। ममता ने कहा कि बंगाल में सभी मेट्रो स्टेशनों को भी पूरा भगवान कर दिया गया है। राज्य सरकार को चिट्ठी भेजी गई है कि सारे स्वास्थ्य केंद्रों को भगवा रंगना होगा, वरना फंड नहीं देंगे।
ममता ने तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार GST के नाम पर सारा टैक्स ले जाती है। बाबू के नाम पर स्टेडियम होगा, जमींदारी होगी, स्टेचू बनेगी। एक बाथरूम बनाने के लिए भी बाबू की तस्वीर लगनी जरूरी है।