Acn18.com/पिछले नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की टिकट से पार्षद का चुनाव लड़कर हार का मुंह देखने वाली मालती किन्नर इस बार महापौर पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनावी मैदान में खड़ी है। सोमवार को जिला कार्यालय पहुंचकर उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिले के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा,कि इस बार के चुनाव में भी उन्होंने पार्टी से पार्षद का टिकट मांगा था। टिकट नहीं मिलने के कारण ही उन्होंने पार्षद से सीधे महापौर का चुनाव लड़ने की ठान ली। मालती किन्नर को उम्मीद है,कि कोरबा की जतना उन्हें अपना आर्शिवाद जरुर देगी।
महापौर पद के लिए मालती किन्नर ने दाखिल किया नामांकन,निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में खड़ी है चुनावी मैदान में
More Articles Like This
- Advertisement -