ACN18.COM रायपुर। स्वास्थ्य विभाग में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारियों और सिविल सर्जनों का तबादला हुआ है। कई जिलों में सिविल सर्जन और सीएमएचओ को बदला गया है। साथ ही कई विशेज्ञज्ञ डाक्टरों को सिविल सर्जन और सीएमएचओ का पदभार दिया गया है। खोखोपारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा अधिकारी डा. गार्गी यदु को गरियाबंद का सीएमएचओ बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने 17 डाक्टरों का तबादला आदेश जारी किया है।
चिकित्सक का नाम व पदनाम – नवीन पदस्थापना
डा. राजेन्द्र बनसरिया, अस्थि रोग विशेषज्ञ- सिविल सर्जन, कोरिया
डा. नेतराम नवरतन, उप संचालक- सीएमएचओ, राजनांदगांव
डा. विपिन कुमार इंदुवार, चिकित्सा अधिकारी- सीएमएचओ, जशपुर
डा. बुधराम पुजारी, मेडिसिन विशेषज्ञ- सीएमएचओ, बीजापुर
डा. अजय कुमार रामटेके, चिकित्सा अधिकारी- चिकित्सा अधिकारी, बीजापुर
डा. प्रभात कुमार श्रीवास्तव, पैथालाजिस्ट- सीएमएचओ, बिलासपुर
डा. अजय कुमार मरकाम, शिशुराग विशेषज्ञ- सिविल सर्जन, सूरजपुर
डा. बसंत सिंह, जिला स्वास्थ्य अधिकारी- सिविल सर्जन, बलरामपुर-रामानुजगंज
डा. गार्गी यदु, चिकित्सा अधिकारी- सीएमएचओ, गरियाबंद
डा. महेश कुमार सूर्यवंशी, निश्चेतना विशेषज्ञा- सीएमएचओ, बालोद
डा. वीरेन्द्र कुमार चंद्रवंशी, चिकित्सा अधिकारी- सीएमएचओ, रायगढ़
डा. केसी उरांव, स्त्रीरोग विशेषज्ञ- स्त्रीरोग विशेषज्ञ, सुकमा
डा. अवधेश पाणिग्रही, चिकित्सा अधिकारी- सीएमएचओ, सारंगढ़-बिलाईगढ़
डा. एके बंसोड, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी- जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी, बेमेतरा
डा. पीसी बेनर्जी, चिकित्सा अधिकारी- चिकित्सा अधिकारी, बलरामपुर-रामानुजगंज
डा. जेएलउई, शिशुराेग विशेषज्ञ- शिशु राेग विशेषज्ञ, बालोद
डा. एफआर निराला, चिकित्सा अधिकारी- चिकित्सा अधिकारी, सारंगढ़-बिलाईगढ़