नई दिल्ली / लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है। इस चरण के साथ ही देश कुल लोकसभा सीटों में से एक-तिहाई पर मतदान सम्पन्न हो जाएगा।
इस बार कुल सात चरणों में वोटिंग हो रही है। शुरुआत 19 अप्रैल से हुई थी। आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को है। 4 जून को मतगणना को दूसरे देश को इंतजार है। यहां पढ़िए दूसरे चरण के मतदान की बड़ी बातें
2019 में इन 88 सीटों में से एनडीए ने 55, तो यूपीए ने 24 सीटें जीती थीं। इस चरण में केरल की सभी 20 सीटों के लिए मतदान हो रहा है।
दूसरे चरण में 89 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा प्रत्याशी की मृत्यु के कारण इस सीट पर मतदान नहीं हो रहा है। यहां तीसरे चरण में वोटिंग होगी।
इस चरण में राहुल गांधी, तेजस्वी सूर्या, हेमा मालिनी, अरुण गोविल, शशि थरूर जैसे बड़े नेताओं के भाग्य का फैसला होगा।तीन केंद्रीय मंत्री- गजेंद्र सिंह शेखावत, राजीव चंद्रशेखर और प्रह्लाद जोशी भी मैदान में हैं।
दूसरे चरण के बड़े मुकाबले
- वायनाड सीट पर राहुल गांधी मौजूदा सांसद हैं। उनका मुकाबला सीपीआई की एनी राजा और भाजपा के के सुरेंद्रन से है।
- वहीं तिरुवनंतपुरम सीट से शशि थरूर चौथी बार जीत की तलाश में हैं। उनका मुकाबला भाजपा के चंद्रशेखर और सीपीआइ के पन्नियन रवींद्रन से है।इसी तरह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल 30 साल से अधिक समय से भाजपा का गढ़ रहे राजनांदगांव से चुनाव लड़ रहे हैं।कांग्रेस के बड़े नेता और गांधी परिवार के करीबी केसी वेणुगोपाल की 2014 के बाद लोकसभा चुनाव मैदान में वापसी के साथ केरल की अलाप्पुझा सीट से मैदान में हैं।