Acn18.com/कोरबा जिले के प्रतिष्ठित सराफा कारोबारी गोपाल राय सोनी की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे वारदात के मुख्य आरोपी सूरज पूरी गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गिरफ्तार होने की डर से मुंबई भाग गया था। परिजनों से पूछताछ और जांच के दौरान आरोपी के मुंबई के पनवेल में छिपे होने की जानकारी मिली,जिसके बाद पुलिस की टीम मुंबई रवाना हुई और आरोपी को पकड़ लिया। मंगलवार को एसपी कार्यालय में पुलिस ने आरोपी को सबके सामने लाया। पुलिस ने बताया,कि सूरज पूरी गोस्वामी का परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था,जिससे मुक्ति पाने के लिए उन्होंने लूटपाट और चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई,जिसके चलते गोपाल राय सोनी की नृषंश हत्या हो गई।
सराफा कारोबारी गोपाल राय सोनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुंबई से गिरफ्तार
More Articles Like This
- Advertisement -