acn18.com किन्नर अखाड़े द्वारा प्रयाग में चल रहे महाकुंभ के दरमियान फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर का खिताब दिया गया था। इसे लेकर चल रहे विवाद के मध्य ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से खुद को पृथक करते हुए त्यागपत्र दे दिया उन्होंने कहा है कि वह साध्वी हैं और बनी रहेगी।
गौरतलब है की ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने के बाद संत समाज से आपत्ती के स्वर सुनाई दिए थे ।किन्नर अखाड़े के प्रतिद्वंद्वी ग्रुप द्वारा लगातार आलोचना और फिर बीती रात तथा कथित किन्नर अखाड़े के जगतगुरु पर प्राण घातक हमला हो जाने के बाद ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया