रायपुर। सटोरियों की अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय दुबई बन चुका है। जहां से सारे देश में सट्टा बेखौफ संचालित हो रहा है। वहीं महादेव एप्लीकेशन के वर्षगांठ पर जो लोग शामिल होने वाले थे उनकी सूची पुलिस को मिलने की खबर है। महादेव बुक एवं और रेडी अन्ना आनलाइन गेमिंग सट्टा एप का भंडाफोड़ होने के बाद कई अहम जानकारियां सामने आ रही हैं। रायपुर के अलावा दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बेमेतरा, बिलासपुर सहित अन्य जिलों में इनका नेटवर्क फैला हुआ है, जहां युवाओं की टीम काम कर रही है। इंडिया आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टी-20 मैच के लिए रायपुर में सेटअप तैयार किए गया था। इसके लिए आठ नए युवकों की नई भर्ती भी की गई थी। कुछ को वहां सिखाया भी जा रहा था। नई जानकारी यह सामने आई है कि महादेव बुक एप का संचालन कैसे करना है, इसकी ट्रेनिंग हैदराबाद से दी जा रही है। इसके लिए बाकायदा वीडियो बनाकर भेजा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इधर पुलिस सटोरियों के कब्जे से प्राप्त साक्ष्य खंगालने में जुट गई है। कमान किसके नाम से थी, पुलिस को सूचना दी गई या नहीं। कितने लोगों को आना-जाना था? पकड़े गए आरोपियों का संपर्क किस-किस से था? इन सबका जवाब पुलिस खंगाल रही है। सटोरियों के ठिकानों से जब्त बैंक अकाउंट की पड़ताल करने के बाद पुलिस ने पाया है कि रायपुर के तीन अलग-अलग सेंटरों में सटोरिये एक दिन में लगभग 70 लाख रुपये का बिजनेस करते थे। अगर कोई व्यक्ति महादेव बुक एव की सट्टा संचालित करने के लिए आइडी लेता है तो उसके लिए पहले कुछ मोटी रकम जमा रकम जमा करनी होती है। इसके लिए इनके पंटर, बुकी और खाईवाल होते हैं। आइडी मिलने के बाद उन्हें कैसे संचालित करना है इसकी ट्रेनिंग हैदराबाद में बैठा एक व्यक्ति आनलाइन देता है। बाकायदा उसका वीडियो भी बनाकर भेजता है। राजधानी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, चौथे दिन भी एक दर्जन गिरफ्तार एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम का सटोरियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है. आज फिर अलग-अलग स्थानों में सट्टा संचालित करने वाले 12 सटोरिये को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर सटोरियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए सट्टा संचालन करने वाले कुल 12 सटोरियों को गिरफ्तारकर उनके कब्जे से नगदी रकम 10,565/- रूपये तथा सट्टा-पट्टी जप्त किया जाकर सटोरियों के विरूद्ध संबंधित थानों में कार्यवाही की गई। सटोरियों के विरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा। बता दें कि 19, 20, 21 एवं 22.09.22 को 04 दिवस में कुल 90 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 2,37,575/- रूपये, 07 नग लैपटॉप, 39 नग मोबाईल फोन, चेक बुक, पासबुक, एटीएम लेजर कैश तथा करोड़ों रूपये की सट्टा-पट्टी जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।
More Articles Like This
- Advertisement -