spot_img

रामनवमी के दिन राम मंदिर में होगी महाआरती, शाम को सवा करोड़ हनुमान चालीसा पाठ

Must Read

acn18.com रायपुर।  चैत्र शुक्ल नवमी तिथि पर बुधवार को धूमधाम से रामनवमीं पर्व मनाया जाएगा। वीआइपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर समेत अनेक मंदिरों में अभिषेक, पूजन की तैयारी की जा रही है। मंदिरों में ब्रह्म मुहूर्त में श्रीराम की प्रतिमा का अभिषेक किया गया। पूजा-अर्चना के पश्चात दोपहर 12 बजे महाआरती होगी। शाम को स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में सवा करोड़ हनुमान चालीसा का मुख्य आयोजन होगा। पाठ से पूर्व एक घंटे तक भजन संध्या में भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

- Advertisement -

सवा करोड़ हनुमान चालीसा

जीवन प्रबंधन गुरु पंडित विजय शंकर मेहता के सान्निध्य में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स मैदान बूढ़ापारा में सवा करोड़ हनुमान चालीसा पाठ की तैयारी पूरी कर ली गई है। महापाठ के प्रचार प्रसार के लिए सोमवार को शोभायात्रा निकाली गई थी। शोभायात्रा बूढ़ेश्वर चौक स्थित हनुमान मंदिर से पुरानी बस्ती थाना, कंकाली तालाब, तात्यापारा चौक, जवाहर नगर, रामसागरपारा होते हुए राठौर चौक हनुमान मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।

अनेक चौक-चौराहों पर आरती उतारकर, फूल बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इस जागरूकता के पश्चात अब 17 अप्रैल को होने वाले हनुमान चालीसा महापाठ का शुभारंभ शाम सात बजे से आठ बजे तक होगा। पं.मेहता ‘श्री हनुमान की आठ छलांगों’ के महत्व पर व्याख्यान देंगे।

– 17 को दोपहर तक नवमीं l

– 16 अप्रैल को दोपहर 1.25 बजे नवमी तिथि प्रारंभ हुई जो 17 अप्रैल को दोपहर 3.14 बजे तक विद्यमान रहेगी।

– शुभ मुहूर्त में करें भगवान श्रीराम की पूजा l

विजय मुहूर्त : दोपहर 2.34 से 3.24 बजे तक l

गोधूलि मुहूर्त : शाम 6.47 से 7.09 बजे तक

ऐसे करें पूजन

– सुबह स्नान करके पूजा का संकल्प लें।

– श्रीराम की प्रतिमा, फोटो पर राम नाम का जापकर पूजन सामग्री अर्पित करें।

– शुभ मुहूर्त में भगवान श्रीराम की प्रतिमा स्थपित करके केसरयुक्त दूध से अभिषेक करें।

– फूल, माला, चंदन,अक्षत अर्पित करके घी का दीपक प्रज्वलित करें।

– रामचरितमानस का पाठ, आरती करके प्रसाद वितरित करें।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

More Articles Like This

- Advertisement -