spot_img

कलेक्ट्रेट के पास महानदी का सीना चीर रहे माफिया : खुलेआम हो रही रेत चोरी, सुरक्षा में तैनात हैं बटंचीबाज गुर्गे, इधर सवाल पूछने पर कैमरा देख भागे अफसर

Must Read

acn18.com/  छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. कलेक्ट्रेट से महज 3 किलोमीटर दूर महानदी से दिनदहाड़े रेत की चोरी की जा रही है. बैखौफ होकर ट्रैक्टरों से रेत की ढुलाई की जा रही है. लल्लूराम डॉट कॉम की टीम जब मौके पर पहुंचे तो महानदी से रेत निकालने कई गाड़ियां लगी थी. वहीं रेत माफिया के बटंचीबाज गुर्गे सुरक्षा में तैनात थे. इस मामले में खनिज अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई लेकिन वे कैमरे के सामने जवाब नहीं दे पाए. हालांकि सांसद रूपकुमारी चौधरी ने कार्रवाई करने की बात कही है.

- Advertisement -

पूरा मामला मुड़पार महानदी का है. यहां बेखौफ ट्रैक्टरों से रेत की ढुलाई हो रही है. न रॉयल्टी न पिट पास. जानकारी के मुताबिक, रेत माफिया रेत की चोरी कर अपने डंपिग सेंटर में डंप करते हैं. वहां से हाइवा के जरिये दूसरे जिलों में भेजकर रेत माफिया मोटी कमाई कर रहे हैं.

रेत के अवैध कारोबार पर होगी कार्रवाई : सांसद रूपकुमारी

जब लल्लूराम डॉट कॉम की टीम मौके पर पहुंची तो खदान में कुछ गुंडे नुमा लोगों से सामना हुआ, जिन्हें माफिया ने अपनी सुरक्षा के लिए तैनात किया है. इस मामले में जब हमने जिला खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह से सवाल करने की कोशिश की तो वे जवाब देने के बजाय कैमरे पर आने से ही बचने लगे. वहीं महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी ने रेत के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

शाह के दौरे से पहले नक्सली शांति वार्ता को तैयार:सेंट्रल कमेटी बोली- 15 महीने में 400 साथियों को मारा, ऑपरेशन रोकें, युद्धविराम कर देंगे

Acn18.com/अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले ही नक्सली केंद्र और राज्य सरकार से शांति वार्ता करने के लिए...

More Articles Like This

- Advertisement -