ACN18.COM लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश के सभी जिलों में “बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस” मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम 25 से 31 जुलाई तक निर्धारित किया गया है। इस महोत्सव में 75 वर्ष की उपलब्धियों पर चर्चा के साथ ही अगले 25 वर्ष के रोडमैप पर भी चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर कुसुम योजना, प्री-पेड स्मार्ट मीटर, रूफ टॉप सोलर योजना, उपभोक्ता अधिकार, विद्युत उत्पादन, पारेषण आदि पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन होगा। इन कार्यक्रमों में मंत्री, सांसद और विधायक उपस्थित रहेंगे। प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने बिजली महोत्सव के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं।
योजनाओं की प्रदर्शनी और लघु फिल्म दिखाई जाएगी
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सौभाग्य योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, वन नेशन वन ग्रिड आदि का प्रदर्शन करने, लघु फिल्म दिखाने को कहा है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में अच्छा कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने, बिजली पर प्रदर्शनी लगाने, आयोजन स्थल पर आने के लिए लोगों को प्रेरित करने, आयोजन में विद्यार्थियों को बिजली से संबंधित जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।
पावर कारपोरेशन के एमडी नोडल अधिकारी बनाए गए
चेयरमैन ने बताया है कि कार्यक्रम के लिए पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। बिजली के क्षेत्र में 75 वर्ष की उपलब्धियों के साथ ही 25 वर्ष के रोडमैप पर भी चर्चा होगी।