spot_img

टमाटर व्यवसायी से 80 हजार रुपए की लूट:सैंपल दिखाने के बहाने बुलाया, फिर वारदात को दिया अंजाम; 2 बदमाश गिरफ्तार

Must Read

Acn18.com/अंबिकापुर में टमाटर विक्रेता से 80 हजार रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यहां टमाटर बेचने के नाम पर 5 जुलाई को दोनों बदमाशों ने जशपुर के कारोबारी को अंबिकापुर बुलाया और फिर उससे 80 हजार रुपए, नगद, 2 मोबाइल लूट लिए। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक, जशपुर जिले के मयूर नाचा का रहने वाला त्रिलोचन यादव टमाटर की खरीद-बिक्री का काम करता है। 5 जुलाई को अज्ञात व्यक्ति ने त्रिलोचन के मोबाइल पर फोन कर टमाटर बेचने की बात की और व्हाट्सएप पर सैंपल दिखाकर टमाटर बिक्री का सौदा किया। फिर व्यवसायी को टमाटर खरीदने के लिए बुलाया गया।

त्रिलोचन 6 जुलाई को टमाटर खरीदने के लिए पिकअप से अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बलसेड़ी पहुंचा। यहां एक व्यक्ति पिकअप में बैठकर खेत की तरफ चलने के लिए कहा। इनके पीछे बाइक से एक व्यक्ति आ रहा था। बीच रास्ते में टमाटर व्यवसायी को रोककर दोनों बदमाशों ने डरा-धमकाकर और मारपीट कर 80 हजार रुपए और 2 मोबाइल लूट लिए।

बदमाशों ने मोबाइल का सिम कार्ड निकालकर वहीं फेंक दिया और रुपए व मोबाइल लेकर फरार हो गए। पीड़ित व्यवसायी ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई। गांधीनगर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 392, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

सूरजपुर जिले के हैं दोनों आरोपी

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दुर्गेश यादव (23 वर्ष) निवासी गणेशपुर सिलफिली और पारस यादव (32 वर्ष) निवासी लटोरी जिला सूरजपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटपाट में इस्तेमाल बाइक, मोबाइल, व्यवसायी से लूटी गई मोबाइल और 35 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

दो जगहों पर अवैध शराब बेच रहे दो आरोपी गिरफ्तार

acn18.com/ धमतरी। अर्जुनी पुलिस और चौकी बिरेझर द्वारा अलग -अलग दो जगहों पर अवैध रुप से शराब बेचने वाले...

More Articles Like This

- Advertisement -