खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख अमृतपाल सिंह पंजाब के खडूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहा है। शुक्रवार को नामांकन पर्चा दाखिल करते समय उसने अपनी संपत्ति सिर्फ 1 हजार रुपए बताई है।
अमृतपाल फिलहाल असम के डिब्रूगढ़ की जेल में बंद है। उसके वकील ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में नामांकन भरने के लिए 7 दिन की जमानत की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने शुक्रवार को ही अमृतपाल का नामांकन भरवा दिया।
उधर, गुजरात के दाहोद लोकसभा सीट की संतरामपुर विधानसभा क्षेत्र के 220 परथमपुर पोलिंग बूथ पर आज दोबारा वोटिंग हो रही है। सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी। 7 मई को तीसरे फेज के दौरान यहां गड़बड़ी की सूचना मिली थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने फिर से वोटिंग के आदेश दिए थे।