Acn18.com/गेट के सामने धरने पर बैठे जन प्रतिनिधि ,छत्तीसगढ़ के मुंगेली नगर पंचायत दफ्तर के सामने अध्यक्ष उपाध्यक्ष और पार्षद धरने पर बैठ गए।इससे पहले उन्होंने दफ्तर पर ताला जड़ दिया
मुंगेली नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष औरपार्षदों को सड़क पर उतरना पड़ा इसका कारण था सीएमओ के प्रभार न लेने के कारण विकास कार्यों का ठप्प जाना। बताया जाता है कि जरा गांव नगर पंचायत का मामला हाई कोर्ट में लंबित है इसलिए सीएमओ ने प्रभार नहीं लिया जिसके कारण सारा कामकाज रुक गया है। आला अधिकारियों की समझाइस के बाद फिलहाल जनप्रतिनिधि फौरी तौर पर मान गए हैं लेकिन यह भी कह गए हैं कि शीघ्र ही विकास कार्य शुरू नहीं किए गए तो पुनः उन्हें आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा