acn18.com दुर्ग / दुर्ग शहर में सरे राह एक युवक की लोहे के रॉड से पिटाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में फौरन 5 लोगो के विरुद्ध जुर्म दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है।
दुर्ग शहर के उतई टैंपो स्टैंड के पास जब गौतम कनौजिया खड़ा हुआ था। तभी डिपरा पारा के रहने वाले गणेश उड़िया अपने साथियों के साथ बाइक में बैठकर वहा पहुंचा। और गौतम पर बेरहमी से लोहे की रॉड से हमला करता रहा। वही उसके साथी मोबाईल से इस पूरी घटना का वीडियो बनाते रहे। इसके बाद इंस्टाग्राम में उस विडियो को वायरल कर दिया।मारपीट की इस घटना के बाद उतई टैंपो स्टैंड के आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। सिटी कोतवाली दुर्ग के थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया है,की मामले में पीड़ित गौतम कनौजिया को उपचार के लिए गंगोत्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके बयान के आधार पर गणेश उड़िया और उसके चार साथियों के विरुद्ध 307, 34 और आर्मस एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर जांच की जा रही है।
तालाब में दो बच्चों की डूबने से मौत ,घर में बिना बताए नहाने गए थे दोनों बच्चे