acn18.com कोरबा/ साहित्य भवन समिति कोरबा द्वारा वन भोज का आयोजन किया गया छुरी के समीप जोराघाट में आयोजित इस कार्यक्रम में कोरबा बिलासपुर और आसपास के साहित्यकारों ने भाग लेकर कार्यक्रम का आनंद उठाया
कोरबा के छुरी नगर के समीप स्थित झोराघाट पर साहित्य भवन समिति द्वारा वन भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शताधिक साहित्यकारों ने इस वन भोज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रेत पर कवियों ने खूब मस्ती की । साहित्यकारों ने आज अपने स्वरचित गीतों की बजाय फिल्मी गीत सुनाकर वाह वाही बटोरी ।वन भोज के दौरान अनेक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिसके विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।
साहित्य भवन समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समिति के संरक्षक मोहम्मद यूनुस दनियालपुरी कमलेश यादव जेपी श्रीवास्तव अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल सचिव कृष्ण कुमार चंद्रा गीता विश्वकर्मा संगीता सरगम गीता नायक गीत राकेश खरे प्रमोद आदित्य समेत लगभग 100 साहित्यकारों ने सपरिवार अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर वनभोज का आनंद उठाया
देखिए वीडियो…
पीएम ने उमराहा में स्वर्वेद महामंदिर का किया उद्घाटन,दीवारों पर लिखे दोहे भी पढ़े