spot_img

मंजूरी मिलते ही लीथियम ब्लॉक की होगी नीलामी, डीसी बोली- पांच साल से चल रही थी जांच

Must Read

acn18.com रियासी/ रियासी के सलाल क्षेत्र में लीथियम खनिज भंडार पर जिला उपायुक्त बबीला रकवाल ने कहा कि मंजूरी मिलते ही खनिज ब्लॉक की नीलामी की जाएगी। रकवाल ने कहा, यह पूरे देश के लिए बड़ी खुशी का अवसर है। जीएसआई के विशेषज्ञ पिछले पांच साल से काम में लगे थे।

- Advertisement -

लीथियम खनिज भंडार होने की पुष्टि होने के बाद उन्होंने जीएसआई और खनन विभाग से जानकारी ली है। सरकार की ओर से मंजूरी के बाद लीथियम खनिज भंडार के दोहन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। देश में लीथियम खनिज भंडार की पहली साइट मिलने से जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले का सलाल कोटली गांव चर्चा का विषय बन गया है।

सलाल कोटली गांव में छह हेक्टेयर (करीब 120 कनाल) जमीन में सबसे हल्के खनिज लीथियम यानी सफेद सोने का 59 लाख टन भंडार पाया गया है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के विशेषज्ञ इस गांव में पिछले पांच साल से सर्वे कर रहे थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लीथियम खनिज भंडार का घनत्व भी बहुत अधिक है। यानी जिस क्षेत्र में यह खनिज पाया गया है, उसमें लीथियम को ज्यादा मात्रा में निकाला जा सकेगा।

लीथियम खनिज की मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद अब संभावना जताई जा रही है कि जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर बसे सलाल गांव के पहाड़ों में कई प्रकार के अन्य महत्वपूर्ण खनिज पदार्थ हो भी सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि सलाल कोटली गांव में मिले लीथियम खनिज भंडार की जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

आबादी वाले इलाके में है भंडार, ज्यादातर भूमि निजी

लीथियम खनिज भंडार जिस इलाके में पाया गया है, उसके आसपास आबादी वाला क्षेत्र है। लगभग छह किलोमीटर क्षेत्रफल में फैले सलाल को सलाल कोटली और सलाल कोट दो पंचायतों में बांटा गया है। इसमें कुल 14 वार्ड होने के साथ ही 10 हजार के करीब जनसंख्या है।

लीथियम का मुख्य भंडार सलाल कोटली के दम्मन कोट में होने का पता चला है। रियासी से अरनास की तरफ जा रही मुख्य सड़क पर स्थित सलाल कोटली के 40 प्रतिशत ऊपरी और 60 प्रतिशत निचले हिस्से में लीथियम का भंडार है। जीएसआई की टीम ने सर्वे किए गए स्थान पर निशानदेही कर दी है।

नायाब सरपंच राजिंंदर सिंह ने बताया कि जिस स्थान पर लीथियम है, वह क्षेत्र दम्मन सलाल से नीचे बह रहे दरिया चिनाब तक है। इसमें 200 के करीब घर हैं। सर्वे वाले स्थानों के आसपास राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, पुराना पंचायत घर और नियाबत भी आती है। ज्यादातर जमीन लोगों की निजी है, जिसके नीचे लीथियम का भंडार मिला है।

राजस्व शिविर का हुआ आयोजन, शिविर में आए 47 प्रकरण ,27 मामलों का मौके पर निपटारा

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -