acn18.com कोरबा / शराब की बोतलों पर लिखी गई उस चेतावनी से पीने वालों को बहुत ज्यादा मतलब नहीं रह गया है जिसमें लिखा होता है कि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। शायद इसीलिए एक ही दिन में 4 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री का रिकॉर्ड कोरबा जिले में बना है । होली पर निर्धारित अवधि में देसी विदेशी शराब दुकानों में शौकीन लोगों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी जिन्होंने आबकारी विभाग के खजाने को मजबूत किया।
शराब का उपयोग करने को लेकर तमाम तरह की बातें जमाने से हो रही है। हर जगह कलह और उत्पात का कारण बनने वाली शराब से लोगों का मोह भंग नहीं हो रहा है। किसी न किसी बहाने सुर प्रेमियों को शराब चाहिए ही चाहे मौका खुशी का हो या फिर गम का। आमदनी के मामले में प्रदेश में अग्रणी माने जाने वाले कोरबा जिले में इस बार भी होली पर्व पर शराब की रिकॉर्ड बिक्री हुई। आबकारी विभाग ने केवल एक ही दिन में चार करोड रुपए की कमाई की। सहायक आयुक्त सौरभ बख्शी ने बताया कि 2 करोड़ 70 लाख की विदेशी और एक करोड़ 30 लाख की देसी शराब हमारे सभी दुकानों में बिकी है।
ऐसा भी नहीं है कि बड़ी मात्रा में शराब की बिक्री करने के लिए आबकारी विभाग को कोई और योजना बनानी पड़ी हो या उसे समय का नया शेड्यूल बनाना पड़ा हो। अधिकारी ने बताया कि सब कुछ पहले जैसा ही रहा।
स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने बताया है कि शराब किसी कारण से संबंधित लोगों को खुश कर सकती है या उनकी चिंता दूर कर सकती है लेकिन सबसे बड़ा तथ्य यह है कि शराब मनुष्य के हृदय की मांसपेशियों को भी कमजोर करती है। यह फेफड़ों, यकृत, मस्तिष्क और अन्य शरीर प्रणालियों को प्रभावित कर सकती है और हृदय विफलता का कारण भी बन सकती है। अत्यधिक शराब पीने और लंबे समय तक भारी मात्रा में शराब पीने से दिल की धड़कन अनियमित हो सकती है। इतने सारे नुकसान होने पर भी शराब का उपयोग करना कुल मिलाकर समझ से परे हैं।