spot_img

अंधविश्वास की भेंट चढ़ी जिंदगीः सांप के डसने पर लिया झाड़-फूंक का सहारा, युवक की उखड़ी सांसें

Must Read

Acn18.com/जशपुर, जिले के पत्थलगांव सिविल अस्पताल में सर्पदंश से एक युवक की मौत हुई है. अस्पताल में युवक की इलाज के बाद हालात नाजुक होने पर उसे अम्बिकापुर रेफर किया गया था. रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया. सर्पदंश पीड़ित को झाड़ फूंक के चक्कर में देरी होने के कारण मौत का कारण बताया जा रहा है.

- Advertisement -

दअरसल, कापू थाना अंतर्गत बालकपोड़ी निवासी ललित चौहान गांव में ही डामरप्लांट में ड्यूटी के बाद युवक जमीन में सो रहा था, तभी सांप ने डस दिया. सांप के डसने की जानकारी लगते ही परिजनों ने युवक को अस्पताल ले जाने के बजाए झाड़-फूंक के चक्कर मे 1 घंटे गंवा दिए. जिसके बाद देर रात युवक को सिविल अस्पताल से भर्ती कराया गया. युवक के हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे अम्बिकापुर अस्पताल रेफर किया गया.अम्बिकापुर अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई.

अंधविश्वास और अशिक्षा
हर साल इलाके में सांप द्वारा काटे जाने की अनगिनत घटनाएं होती हैं और अंधविश्वास और अशिक्षा के कारण पीड़ित झाड़ फूंक और तंत्र-मंत्र द्वारा सर्पदंश का इलाज करवाते हैं.

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जेम्स मिंज ने बताया कि, युवक को अस्पताल लाने के बाद तुरंत इलाज शुरू कर दिया गया था. झाड़-फूंक कराने के चक्कर में युवक को लेट से लाने के कारण मौत हुई है. साथ ही उन्होंने लोगों को समझाइश देते हुए सर्पदंश मामले में झाड़-फूंक न कराने की बात कह अस्पताल लाने की बात कही है.

हालांकि, परिजनों ने सिविल अस्पताल प्रबंधक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मरीज को नाजुक स्थिति में रेफर करने की बात कही है. इधर पत्थलगांव पुलिस मर्ग कायम कर शव को पीएम को भेज दिया है.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

देवेंद्र फड़नवीस दिल्ली के लिए रवाना,रात में शाह से मिलेंगेः इसके बाद CM के नाम का ऐलान संभव; आदित्य शिवसेना ठाकरे के नेता...

Acn18.com.का अगला सीएम कौन होगा, इसका ऐलान आज रात या कल सुबह हो जाएगा। देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना हो...

More Articles Like This

- Advertisement -