धमतरी: जिले के नगरी-सिहवा क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बरसात के मौसम के साथ ही वन्यजीवों का ग्रामीण इलाकों में आना-जाना बढ़ गया है, और तेंदुआ द्वारा इंसानों और मवेशियों पर हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
ऐसी ही एक घटना सिहावा थाना क्षेत्र के बीरगुड़ी वन परिक्षेत्र के ग्राम कोरमूड में घटित हुई, जहां एक तेंदुआ ने तीन साल के मासूम को अपना शिकार बना लिया। घटना के अनुसार, ग्राम कोरमूड निवासी योगेश्वर मरकाम के तीन साल के बेटे ऋतिक मरकाम को तेंदुआ उठा ले गया। योगेश्वर ने बताया कि उनका बेटा घर के बाहर खेल रहा था, तभी अचानक वह गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों को पता चला कि तेंदुए ने बच्चे को उठा लिया है।