acn18.com एमएसीबी /प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रही है। रोजाना कहीं न कहीं जानवरों के हमले से लोगों के हताहत होने की खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला एमसीबी जिले का है जहां मनेंद्रगढ़ वन मंडल में तेंदुए के हमले में एक महिला की मौत हो गई। मृतका जंगल सरई पत्ता और दातुन तोड़ने के लिए गई हुई थी,लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने खोजबीन शुरु की तब उसका शव जंगल में झाड़ियों के बीच पाया।
कोरबा के पड़ोसी जिले एमएसीबी के जंगल में तेंदुए ने महिला का शिकार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। जंगल के भीतर झाड़ियों के बीच महिला का शव पाया गया है। मनेंद्रगढ़ वनमंडल के कुंवरपुर वन परिक्षेत्र में महिला की लाश मिली है। मृतका पटेलपारा की निवासी थी जिसका नाम फुलझरिया है। मृतका कोईलारी कुदरा के जंगल में सरई पत्ता और दातुन तोड़ने के लिए गई हुई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। देर शाम परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की तब जंगल के भीतर उसकी लाश पाई। फिर वन विभाग और पुलिस को सूचना दी,जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरु की। महिला के शरीर पर मौजूद घाव के निशान और घसीटे जाने के निशान देखकर तेंदुए द्वारा उसका शिकार किए जाने की बात कही जा रही है।
बहरहाल मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने लाश पीएम के लिए भेज दिया है। वन विभाग की तरफ से मृतका के परिजनों को तत्काल सहायता राशि मुहैया भी कराई गई है।