spot_img

तेंदुए ने किया ग्रामीण का शिकार ,ग्रामीणों में फैली दहशत ,अब तक तीन लोगों का कर चुका है शिकार

Must Read

acn18.com मनेंद्रगढ़ /एमसीबी जिले के भरतपुर विकासखंड में आदमखोर तेंदुए ने ग्राम कुंवारी में एक बार फिर से एक व्यक्ति को अपना शिकार बना लिया है। किसान जब अपने अरहर के खेत से वापस घर आ रहा था उसी दौरान तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई । इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के साथ ही ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है,कि आदमखोर जानवर को लेकर प्रशासन जब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकलता तब तक वे लाश का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

- Advertisement -

मनेंद्रगढ़ जिले के भरतपुर विकासखंड में आदमखोर तेंदुआ लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है। एक के बाद उसके द्वारा कई लोगों का शिकार किया जा रहा है लेकिन शासन प्रशासन केवल तमाशा देख रहा है। बीती रात ग्राम कुंआरी में एक बार फिर से तेंदुए ने एक किसान की जान ले ली। मृतक रामबदन बैग अपने घर के पीछे अरहर के खेत को देखकर जब लौट रहा था तभी तेंदुए ने उस पर हमला बोल दिया जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु कर दी।

आदमखोर तेंदुए के कारण लोगों की लगातार हो रही मौतों से ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया है। दहशत के साए में जीने को मजबूर ग्रामीण चाहते हैं,कि प्रशासन जंगली जानवर को या तो पकड़े या फिर उसे मौत की नींद सुला दे। मृतक के परिजनों ने कहा है,कि जब तक तेंदुए का कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला जाता वे लाश का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

लोगों के आक्रोश को देखते हुए स्थानीय विधायक गुलाब कमरों भी सक्ते में है। तेंदुए के आतंक को देखते हुए उन्होंने वनमंत्री से सहयोग मांगा था जिसके बाद कांकेर से एक टीम को मौके पर भेजा गया था बावजूद इसके तेंदुए की धरपकड़ नहीं हो सकी। एक बार फिर से जिस तरह तेंदुए ने किसान को मौत के घाट उतारा है उसके बाद विधायक ने वन विभाग के बड़े अधिकारियों से बात कर आदमखोर जानवर को पकड़ने की बात कही है।

मनेंद्रगढ़ जिले में जनकपुर रेंज के में एक के बाद एक तीन लोगों की मौत तेंदुए के कारण हो चुकी है बावजूद इसके वह पकड़ में नहीं आ रहा है। वन विभाग केवल मुनादी कर लोगों को सावधान करने में लगा हैै। खतरनाक हो चुके तेंदुए को लेकर जब तक कोई ठोस प्रयास नहीं किया जाता तब तक ग्रामीणों ने शांत नहीं रहने की चेतावनी दी है।

रायपुर : बेटियों को दें अच्छी शिक्षा, रखें स्वास्थ्य का ख्याल: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पीएचई में इंजीनियर्स सहित 181 पदों पर भर्ती का मार्ग प्रशस्त,मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने दी स्वीकृति

Acn18.comरायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर्स सहित अन्य...

More Articles Like This

- Advertisement -