acn18.com एमसीबी /एमसीबी जिले के भरतपुर ईलाके में आदमखोर तेंदुआ ग्रामीणों के जी का जंजाल बन गया है। जनकपुर रेंज में तेंदुआ लगातार विचरण कर रहा है जिससे ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है। बीती रात एक वृद्ध की जान लेने के बाद तेंदुए ग्राम नौडिया पहुंच गया जिसे देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो उठें और उसकी जा लेने लाठी से लैस होकर चारों तरफ से घेर लिया। हालांकि वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को किसी तरह शांत किया।
एमसीबी जिले के भरतपुर विकासखंड में आमदखोर तेंदुए की मौजूदगी ने वन विभाग के साथ ही ग्रामीणों को भी परेशानियों में डाल दिया है। लाख कोशिशों के बाद भी तेंदुआ पकड़ में नहीं आ रहा है और एक के बाद एक लोगों को अपना निशाना बना रहा है। पिछली रात एक ग्रामीण की जान लेने के बाद तेंदुआ ग्राम नौडिया पहुंच गया और शिकार की तलाश में अरहर के खेत में छिप गया। इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तब वे लाठी डंडे से लैस होकर तेंदुए को घेर लिया और उसे मारने की योजना बनाने लगे। इस बात की जानकारी जैसे ही वन विभाग को हुई वैसे ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाईश दी। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण शांत हुए।
आदमखोर तेंदुआ को पकड़ने वन विभाग काफी प्रयास कर रहा है लेकिल सफलता नहीं मिल पा रहा है। मौके पर दो पिंजरा भी लाकर रखा गया है लेकिन तेंदुआ फंसने को तैयार नहीं है। अगर जल्द ही जंगली जानवर को नहीं पकड़ा गया तो लोगों का आक्रोश सड़कों पर उतरना तय माना जा रहा है।