acn18.com कोरबा/ मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ संसाधनों में काफी बढ़ोतरी करने के बावजूद कोरबा के सरकारी जिला अस्पताल की अधोसंरचना से जुड़ी समस्याएं परेशानी का कारण बनी हुई है। अस्पताल की छत से हो रहा पानी का रिसाव मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों को परेशान करने में लगा हुआ है। इस समस्या के चलते आए दिन यहां पर घटनाएं हो रही हैं।
मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध होकर संचालित किए जा रहे जिला अस्पताल के कई हिस्सों में पानी के रिसाव ने दिक्कतों में इजाफा कर दिया है। बारिश के मौसम में ऊपरी से से पानी का प्रवेश सीधे अस्पताल के गलियारे से लेकर कई क्षेत्रों में हो रहा है। हालात ऐसे बन रहे हैं कि अस्पताल के कर्मचारियों से लेकर मरीजों के परिजनों को काफी संभल कर चलना पड़ रहा है। सबसे मुसीबत तब हो जाती है जबकि लोगों की जानकारी में यह बात नहीं आती और वे यहां से आवाजाही करने के दौरान फिसल कर गिर पड़ते हैं। इस दौरान मरीजों के परिजनों के साथ अक्सर घटनाएं हो रही हैं। बालको नगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कछार गांवके रहने वाले एक ग्रामीण मरीज से मिलने के लिए यहां पहुंचे थे। उन्होंने अस्पताल के हालातों पर चिंता जताई और कहा कि इस दिशा में सुधार होना चाहिए।
अस्पताल से जुड़ी हुई यह समस्या कोई अभी की नहीं है। इससे पहले भी इसे लेकर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया जा चुका है। आदत के अनुसार देखेंगे, ऊपर बताएंगे और काम कराएंगे– ऐसी बातें की गई लेकिन हुआ कुछ नहीं। नतीजा सबके सामने है। देखते हैं कि कुछ और लोगों के गिरने का इंतजार मौके पर किया जाएगा या फिर इससे पहले जरूरी सुधार कराने की मानसिकता बनाई जाएगी
देशभक्ति के गीतों से याद किया जाएगा शहीदों को, गीतांजलि भवन में 14 अगस्त की शाम कार्यक्रम