spot_img

नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने कलेक्टर कोरिया को पत्र लिख मांग की

Must Read

Acn18.com/गर्मी बढ़ते ही नगर वासियों के लिए सबसे विकराल समस्या है पेयजल की
नगर पालिका के पास जल स्रोत का एकमात्र साधन है जीवनदायिनी गेज नदी जो एक धरोहर के रूप में है
जल आपूर्ति करते हुए हमारी जीवनदायिनी नदी पूरे शहर और कई ग्राम पंचायतों को प्रभावित करती है नदी का पानी को कई जगहों से रोक दिया जाता है जिससे बराबर पानी इंटकवेल में जमा नहीं हो पाता है
नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका परिषद अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने कहां जीवनदायिनी गेज नदी का यदि हम सही रूप से संरक्षण नहीं कर पा रहे हैं तो यह हमारे मानव जीवन का आने वाली हमारी पीढ़ियों के लिए बहुत ही दुखदाई होगा
इस नदी को हम सभी हर प्रकार से दूषित नगर वासियों ग्राम वासियों के द्वारा किया जा रहा है और उसी दूषित पानी और दुर्गंध युक्त पानी को हमारे द्वारा फिर ग्रहण किया जा रहा है इसके लिए दोषी कौन है
अभी ग्रीष्म ऋतु शुरू हुआ है और शहर में पेयजल की संकट उत्पन्न हो गई है स्वच्छ पेयजल हम सभी व्यक्ति को अंतिम छोर तक मिले इसके लिए नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने कलेक्टर कोरिया एवं नगरपालिका सीएमओ को पत्र लिखकर गेज नदी बांध से लेकर फिल्टर प्लांट बैकुंठपुर नगरपालिका तक पाइपलाइन विस्तारीकरण कराने से नगर वासियों को स्वच्छ पानी मिलने लगेगा इस कार्य मैं सभी का सहयोग मिले राजनीति से परे हटकर हम सब पेजल की समस्या के निदान के लिए सहयोग प्रदान करें
बैकुंठपुर नगर पालिका में नहीं हो रहा है एनजीटी का पालन प्रतिदिन कई जगहों से शहर से निकलने वाला गंदा पानी सीधे तौर पर नदी में प्रवाहित हो रहा है पाइप लाइन से आ रही है दुर्गंध युक्त पानी जिसको ग्रहण करने से मानव शरीर में कई प्रकार की गंभीर बीमारियां उत्पन्न हो रही है ऐसा कार्य योजना बनाना चाहिए कि नगर वासियों को दोनों टाइम प्रतिदिन स्वच्छ साफ पेयजल मिल सके

- Advertisement -

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

धरती तप रही है, पर हमारे माथे पर शिकन तक नहीं,अबुझमाड़ के आदिवासी जहां जंगल बचा रहे हैं, हम एसी में जलवायु जलते देख...

Acn18.com/कैलेंडर के पलटते के पन्नों के साथ ही भारत शनै शनै तापमान की भट्टी नहीं, एक चलती-फिरती रोटिसरी में...

More Articles Like This

- Advertisement -