मोहला-मानपुर। भारतीय जनता पार्टी बिरझू तारम की हत्या के बाद गांव सरखेड़ा में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. परिजन व ग्रामीण घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए शव को मौके से उठाने नहीं दे रहे हैं. स्थिति को देखते हुए एसडीएम, एडिशनल एसपी, एसडीओपी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस घटना को जहां भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश करार देते हुए सरकार से पूरा हिसाब लेने की बात कही है, वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि टारगेट किलिंग कर भाजपा नेताओं को डराने का काम प्रदेश में हुआ है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी मोहला – मानपुर क्षेत्र में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को मारने-काटने की धमकी दी गई थी. यह बताता है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था किस प्रकार मृत्यु शैय्या पर है.