spot_img

छत्तीसगढ़ में G-20 की अंतिम बैठक आज:विदेशी मेहमानों ने पहले दिन चखा चीला, लाल भाजी का स्वाद, नवा रायपुर में लगाया अफ्रीकन ट्यूलिप ट्री

Must Read

Acn18.com/नया रायपुर में आयोजित G-20 की बैठक का आज दूसरा और अंतिम दिन है। इससे पहले सोमवार को इस बैठक का पहला दिन रहा। दुनिया भर से आए विषय विशेषज्ञों ने वैश्विक आर्थिक मामलों पर चर्चा की। विदेशी डेलीगेट्स छत्तीसगढ़िया व्यंजन और पारंपरिक नृत्य का लुत्फ में भी लिया।

- Advertisement -

मेफेयर लेक रिजॉर्ट में ब्रिटेन, फ्रांस, जापान, मैक्सिकों, चीन और जर्मनी जैसे देशों के लोगों को चीला, लाल भाजी, कढ़ी, मुनगा जैसे व्यंजन परोसे गए। देर शाम विदेशी मेहमानों के लिए छत्तीसगढ़ी पारंपरिक लोक नृत्यों का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। पंथी नृत्य और बस्तर का मशहूर गौर नृत्य डेलीगेट्स ने देखा।

रायपुर के मेफेयर लेक रिजॉर्ट में विदेशी मेहमानों ने एक साथ किया भोजन।
रायपुर के मेफेयर लेक रिजॉर्ट में विदेशी मेहमानों ने एक साथ किया भोजन।

नया रायपुर में लगा अफ्रीकन पेड़

विदेश मेहमानों ने नवा रायपुर में अफ्रीकी ट्यूलिप का पेड़ लगाया। ये अफ्रीकन पेड़ वहां सदियों से औषधीय उपयोग में लाया जाता है। त्वचा में जलन, बुखार, कब्ज, पेट दर्द, में ये काम आता है। नवा रायपुर के अटल नगर स्थित सेक्टर-24 में चल रहे ऐतिहासिक G-20 को और भी यादगार बनाने के लिए G-20 वाटिका तैयार की गई है।

नवा रायपुर में जी 20 वाटिका बना दी गई।
नवा रायपुर में जी 20 वाटिका बना दी गई।

65 अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने यहां पौधे लगाए। एनटीपीसी कार्यालय के पास स्थित एकात्म पथ पर ओवल शेप का गार्डन तैयार किया गया है। 1.2 हेक्टेयर में विकसित G-20 वाटिका का लैंडस्केप एरिया 9376 स्क्वायर मीटर का है।

इसमें आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। इस गार्डन में सात प्रकार के फॉक्स टेल, मोलसारी, सीता अशोक, कचनार, अफ्रीकन ट्यूलिप ट्री, पिंक पोई और ट्री ऑफ गोल्ड पौधे लगाए गए हैं।

विदेशी मूल के पौधे लगाए गए।
विदेशी मूल के पौधे लगाए गए।

पुरखौती मुक्तांगन में देखा छत्तीसगढ़

G-20 में शामिल सदस्यों को पुरखौती मुक्तांगन ले जाया गया। जहां वे छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति से रूबरू हुए। छत्तीसगढ़ संस्कृति के तहत जनजाति जीवनशैली, छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोक नृत्य, लोक कला, बस्तर दशहरा, आमचो गांव को देखकर डेलीगेट्स एक्साइटमेंट के भाव से भरे दिखे।

नवा रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन में वाहन पर सवार होकर घूमते डेलीगेट्स।
नवा रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन में वाहन पर सवार होकर घूमते डेलीगेट्स।

ये हुआ बैठक में

भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत G-20 फ्रेमवर्क कार्य समूह (एफडब्ल्यूजी) की चौथी और अंतिम बैठक 18 सितंबर को नवा रायपुर में आयोजित हुई। बैठक के पहले दिन की अध्यक्षता भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना और एचएम ट्रेजरी, ब्रिटेन की मुख्य आर्थिक सलाहकार सैम बेकेट ने किया।

पहले दिन की बैठक में आर्थिक मुद्दों पर चर्चा हुई।
पहले दिन की बैठक में आर्थिक मुद्दों पर चर्चा हुई।

पहले दिन नवीनतम वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण और प्रमुख व्यापक आर्थिक मुद्दों के संबंध में नीति मार्गदर्शन पर चर्चा आयोजित की गई। दूसरे सत्र में अमेरिका, ब्राजील, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका के विशेषज्ञों द्वारा वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर प्रेंजेटेशन दिया ।

पहले दिन की बैठक में भारत सरकार की ओर से सलाहकार मौजूद रहे।
पहले दिन की बैठक में भारत सरकार की ओर से सलाहकार मौजूद रहे।

आर्थिक सहयोगिता विकास संगठन (ओसीएडी), अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ), विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने प्रेजेंटेशन दिए और इसके बाद सवाल-जवाब का दौर चला। चीन, दक्षिण कोरिया और जर्मनी के विशेषज्ञों ने भी जानकारी दी।

मेहमानों ने बस्तर का गौर नृत्य और पंथी डांस भी देखा।
मेहमानों ने बस्तर का गौर नृत्य और पंथी डांस भी देखा।
377FansLike
56FollowersFollow
a watan RO No. Samvad 12338/147 NKH Navin
377FansLike
56FollowersFollow
Latest News

गरीबों को मिला अपनी जमीन का अधिकार, हितग्राहियों ने राजस्व मंत्री जयसिंह से कहा- अब बेदखल होने का नहीं सताएगा डर

कोरबा। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने चार स्थानों में आधा दर्जन से अधिक वार्डों के गरीबों...

More Articles Like This

- Advertisement -