ACN18.COM कोरबा/गेवरा पेंड्रा रोड रेल कॉरिडोर के बन जाने से आगामी दिनों में विभिन्न क्षेत्रों में रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध हो जाएगी लेकिन वर्तमान में कामकाज होने के साथ कई समस्याएं पेश आ रही है । दीपका के कृष्णा नगर क्षेत्र के लोगों ने ऐसे ही मामलों को लेकर 5 मई को रेल रोको आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इन लोगों ने रेलवे पर उपेक्षा पूर्ण रवैया अपनाने काI आरोप लगाया है।
कोयला की बढ़ती मांग को देखते हुए परिवहन के विकल्पों पर तेजी से काम किया जा रहा है । कोरबा जिले में एशिया की बड़ी खदान है गेवरा दीपका क्षेत्र में मौजूद है यहां से विभिन्न क्षेत्रों को कोयला की आपूर्ति की जा रही हैं । वर्तमान में जो प्रणाली यहां पर मौजूद है उसे और ज्यादा एडवांस करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है इसीलिए भविष्य के लिए गेवरा पेंड्रा रोड रेल कॉरिडोर पर काम किया जा रहा है । दीपका क्षेत्र में इसके लिए जमीन ली गई है और काम को शुरू कर दिया गया है । दीपका के कृष्णानगर इलाके में कामकाज होने से कई प्रकार की दिक्कतों का सामना लोग कर रहे हैं । उनकी शिकायत मुआवजा और पुनर्वास को लेकर बनी हुई है । लेकिन रेलवे और प्रशासन ने इसका समाधान नहीं किया है लगभग 1 महीने से इस मामले को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है। विस्थापित कल्याण संघ ने 5 मई को इसी मुद्दे को लेकर रेल रोकने का ऐलान किया है। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि लगातार झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं हम लोग चाहते हैं कि पूरे कृष्णा नगर क्षेत्र को अधिगृहीत किया जाए।
इससे पहले भी कई मौकों पर विस्थापित परिवार अपनी मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर चुके हैं । उनके द्वारा अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिशें की जाती रही हैं। अबकी बार उन्होंने यहां माल गाड़ी रोकने की घोषणा की है। देखना होगा कि उनका यह कदम कितना कारगर साबित होता है।