Acn18.com/सौ से अधिक दिन तक प्रदर्शन करने के बाद भी एनटीपीसी के भू-विस्थापितों का विरोध पदर्शन समाप्त होने के नाम नहीं ले रहा। जमीन के बदले रोजगार सहित क्षतिपूर्ती की मांगो को लेकर कोहड़िया चारपारा में रहने वाले 9 परिवार 22 अप्रेल 2023 से धरने पर बैठे हुए हैं जिनका समर्थन विभिन्न समाज और संगठनों के द्वारा किया गया बावजूद इसकी मांग पूरी नहीं हो सकी। इस बीच स्वतंत्रता दिवस के दिन केंवट समाज के पदाधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और उनकी मांगो को जायज ठहराया। समाज लोगों ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया है,कि उनकी मांगो को लेकर केंवट समाज मुखरता के साथ सामने आएगा।