acn18.com कोरबा/राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की चेतावनी के बाद भी मानिकपुर खदान में नियोजित कलिंगा ठेका कंपनी भू-विस्थापित बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के बजाए बाहरी लोगों को तवज्जो दी रही है यही वजह है,कि एक बार फिर से भू-विस्थापित आंदोलन को उतारु हो गये है। प्रदर्शन कारियों ने स्पष्ट रुप से कह दिया है,कि जब तक उन्हें नौकरी नहीं दिया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
भू-विस्थापित बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने को लेकर मानिकपुर खदान में नियोजित कलिंगा ठेका कंपनी अभी भी गंभीर नजर नहीं आ रही। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की चेतावनी के बाद भी कंपनी बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने में हील हवाला कर रही है यही वजह है,कि एक बार फिर से भू-विस्थापित धरने पर बैठे गए। त्रि-पक्षीय वार्ता के दौरान ठेका कंपनी ने 80 प्रतिशत बेरोजगारों को नौकरी देने का आश्वासन दिया था लेकिन अब वे अपने वादे से मुकर रही है। भू-विस्थापितों ने स्पष्ट रुप से कह दिया है,कि जब तक उन्हें रोजगार नहीं दिया जाता तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
भू-विस्थापित फिर से बैठे धरने पर ,रोजगार देने में की जा रही है आनाकानी ,राजस्व मंत्री ने दी थी चेतावनी pic.twitter.com/tGhQ5l71ki
— acn18.com (@acn18news) January 14, 2023
वादा करने के बाद भी जिस तरह से ठेका कंपनी भू-विस्थापितों को रोजगार मुहैया कराने में आना कानी कर रही है उससे कंपनी की परेशानियां बढ़ सकती है। खास बात यह है,कि राजस्व मंत्री ने स्पष्ट रुप से स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराने को लेकर एसईसीएल को चेतावनी दी थी मगर जिस तरह से उसके द्वारा नाफरमानी की जा रही है उसे लेकर आगे बड़ा आंदोलन हो सकता है।
हरिद्वार में गंगा स्नान, कड़ाके की ठंड में श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी, तस्वीरें