Acn18.com/एसईसीएल कर्मियों का फर्जी पीएफ चालान पेश कर लाखों की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने अपराध कायम कर मामले को जांच में ले लिया है। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है जहां एक ठेकेदार द्वारा ने इस फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया है। बिलासपुर से आए पीएफ इंस्पेक्टर शिव कुमार श्रीवास्तव की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की गई है। चौकी प्रभारी ने बाताया,कि दोनों पिता और पुत्र है और एसईसीएल में ठेकेदारी का काम करते है। दोनों ने कई कर्मियों के फर्जी पीएफ चालान तैयार किया और मानिकपुर में पेश कर एक लाख 20 हजार रुपयों की ठगी कर ली। जैसे-जैसे पुलिस की जांच बढ़ेगी वैसे-वैसे मामले में नए तथ्य सामने आते जाएंगे।
फर्जी पीएफ चालान पेश कर एसईसीएल में लाखों की ठगी,पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ दर्ज किया अपराध.video
More Articles Like This
- Advertisement -