ACN18.COM कोरबा /
पति पत्नी ने नदी किनारे पेड़ पर एक ही फंदे पर फांसी लगा कर दी जान
कोरबी चौकी अंतर्गत मिसिया गांव की है घटना
मृतक 20 वर्षीय संतराम धनवार मृतिका 24 वर्षीय करिश्मा धनवार मिसिया निवासी
मृतिका 24 वर्षीय करिश्मा धनवार ने दो साल पहले पति को छोड़कर देवर से की थी शादी
संतान सुख के अभाव को माना जा रहा है खुदकुशी का कारण
पति पत्नी शादी के बाद बिलासपुर में करते थे मजदूरी
बिलासपुर से वापस लौटने के बाद दोनों ने उठाया ये घातक कदम
दोनों का शव नदी उस किनारे होने के कारण पुलिस द्वारा मोटर बोट से लाया गया शव
कोरबी चौकी पुलिस कर रही है मामले की जांच
बिजली के खंबे से गिरने के कारण युवक की मौत , बालको थाना क्षेत्र का मामला