spot_img

कुम्हारी बस हादसा अपडेट : अब तक 14 लोगों की मौत, PM मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख, कहा -जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं

Must Read

दुर्ग। कुम्हारी टोल प्लाजा के पास कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी मुरुम खदान में जा गिरी। इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें एम्स रायपुर और दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस की ओर से मौत के आंकड़े की पुष्टि की गई है।

- Advertisement -

आपको बता दे पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है, छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.

कुम्हारी में खपरी रोड पर मुरुम खदान में हुआ हादसा 

बताया जा रहा कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. हालांकि अभी पुलिस की ओर से मौत के आंकड़े की पुष्टी नहीं की गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और बचाव कार्य में जुट गई है. मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. बताया जा रहा कि यह हादसा कुम्हारी में खपरी रोड पर मुरुम खदान में हुआ है. केडिया डिस्टलरी के कर्मचारी प्लांट से बस में सवार होकर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा कि बस में 40 लोग सवार थे. सभी घायलों को रायपुर लाया जा रहा है.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -