acn18.com कोरबा/भीड़ भाड़ वाले रास्तों पर अत्यंत तेज रफ्तार से दौड़ रही स्पोर्ट्स बाइक खतरो का कारण बन रही है । इनके चालकों के रवैये से लोगों की जान संकट में है। ग्रैंड एसीएन न्यूज़ ने इस तरफ अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया था। मानिकपुर पुलिस ने खबर पर संज्ञान लेने के साथ एक केटीएम बाइक को जब्त कर लिया है। मामले में अगली कार्रवाई कोर्ट की ओर से की जाएगी।
कोरबा सहित विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह की शिकायतें आम हो गई है कि दिन से लेकर रात में बिगड़े नवाबों के द्वारा तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए खतरे को आमंत्रण दिया जा रहा है। ऐसी गाड़ियों की कर्कश आवाज और चालकों के गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण अक्सर ट्रैफिक के नियम टूट रहे हैं। कई मौकों पर दुर्घटनाएं हो चुकी है और लोगों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। मुढ़ापार अमरैया मुख्य मार्ग पर स्पोर्ट्स बाइक रखने वाले कुछ युवाओं के हरकतों से लगातार पैदा हो रही समस्या को लेकर ग्रैंड एशियन न्यूज़ ने अधिकारियों को सूचित किया था। ताकि वे आगे कुछ काम करे। इस कड़ी में मानिकपुर पुलिस के द्वारा एक केटीएम बाइक जब्त की गई। चौकी प्रभारी प्रहलाद राठौर ने बताया कि ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने और बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर बाइक जब्त की गई है।
इस तरह की समस्या लगभग सभी क्षेत्रों में बनी हुई है और आए दिन वहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर क्षेत्र की पुलिस की जानकारी में इस प्रकार के मामले आ रहे तो इस दिशा में गंभीरता दिखाने की कोशिश करनी चाहिए।