acn18.com बालोद/बालोद शहर वासियों को बेहतर वातावरण मुहैया कराने के साथ ही धार्मिक महत्व को बतलाने डौंडी में कृष्ण कुंज की स्थापना की गई है। इस कुंज में 45 प्रजाति के 200 फल व छायादार व विलुप्त होते औषधीय प्रजातिय पौधों का रोपण किया गया. जिसमें रुद्राक्ष, सफेद और लाल चंदन के अलावा अनेकों प्रजाति के पौधे शामिल है।
1 एकड़ के क्षेत्रफल में बने इस कृष्ण कुंज में दो गोमटी बनाए गए है जहां घूमने आने वाले लोग इस जगह का आनंद ले सकते हैं. कृष्ण कुंज के प्रवेश द्वार को बेहतर कलाकृति के साथ सजाया गया है. वही इसके अंदर महाभारत में भगवान श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए उपदेश की संदेश के साथ उस पल के तस्वीर की बेहतरीन पेंटिंग बनाया गया है. जिसे देख मन में धार्मिक महत्त्व जागृत होता हैं. इस मौके पर कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कृष्ण कुंज पहुंच वृक्षारोपण कर कुंज को संरक्षित रखने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।