acn18.com कोरबा/ कोतवाली थाना परिसर में एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा व्यापारी संघ इतवारी बाजार ,सराफा संघ,होली सामान विक्रेता एवं थाना कोतवाली क्षेत्र के सभी पार्षद गणों की मीटिंग ली गई एवं मुखौटा व नुकसान दायक रंग नहीं बेचने होली उत्सव के दौरान नागरिक गण अपना सुने मकान छोड़कर अपने पुश्तैनी गांव शहर जाने के समय किसी प्रकार का बहुमूल्य आभूषण सोना चांदी संपत्ति सुने घर में छोड़कर नहीं जान हेतु समझाइए दिया गया।
