spot_img

ऑनलाईन फ्रॉड पर कोरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Must Read

कोरिया— जिले के चरचा थाना अंतर्गत एक व्यक्ति से लाटरी के माध्यम से ईनाम में गाड़ी मिलने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को उड़ीसा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है साथ ही फर्जीवाड़े में उपयोग किये गये इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी जप्त कर लिया गया है। मामले का एक आरोपी अभी फरार है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
आपको बता दें की थाना चरचा में अपराध धारा 420 भादवि एवं 66 (ग) (प) आईटी एक्ट के प्रकरण के प्रार्थी सोनई सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया था की पत्र के माध्यम से उसे जानकारी मिली की जीवा हर्बल हेल्थ केयर में लकी ड्रा लगा है जिसमें द्वितीय पुरस्कार मिला है। दिये गये नंबर पर फोन किया तो उधर से जवाब आया की लकी ड्रा में मिला गाडी चाहिये तो रजिस्ट्रेशन के लिये 5,500 रुपये लगेगा और बीमा के लिये 12,000 रुपये लगेगा और आल इण्डिया परमिट के लिये 25,500 रुपये लगेगा। अलग अलग आरोपी अलग अलग नंबरों से कॉल कर प्रार्थी से अलग अलग अकाउण्ट में पैसा माँग रहे थे।प्रार्थी ठगों के झांसे में आकर अपनी कमाई से रुपये देकर ठगी का शिकार हो गया।
पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार (भापुसे) के निर्देशन एंव अति० पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह ठाकुर, एसडीओपी कविता ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल राजेश साहू, थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल किण्डो के मार्गदर्शन में जिले में ऑनलाईन फ्रॉड के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किया गया।
पुलिस अधीक्षक कोरिया ने इस गंभीर मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनोद पासवान, आरक्षक सजल जायसवाल थाना चरचा से प्रधान आरक्षक अरविन्द कौल और राजेश रगडा को नियुक्त किया गया जिस पर तत्परता दिखाते हुए टीम ने ओडिसा के थाना पिरहट से रतिकांता सहित प्रकरण के 2 आरोपियों रतिकांता दास पिता नब किशोर दास उम्र 39 वर्ष निवासी केला साही थाना पिरहट जिला भद्रक ओडिसा, बैकुण्ठ चंद्र दास पिता नारायण चंद्र दास उम्र 35 वर्ष निवासी जोलंगा गंडीबेड थाना सिमोलिया जिला बालेश्वर ओडिसा को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में सुजित गुप्ता निवासी बिहार अब तक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 04 नग मोबाईल, 02 नग एटीएम, 02 नग मोबाइल सिम जब्त किया गया है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

विजया स्कूल की छात्रा क्षिप्रा को मेरिट में स्थान,सफलता प्राप्त कर कोरिया जिले का बढ़ाया गौरव

Acn18.com/शैक्षणिक सत्र में अपना शानदार प्रदर्शन करने वाली शिप्रा को उम्मीद थी कि वह इस बार नया कुछ कर...

More Articles Like This

- Advertisement -