acn18.com कोरिया /कोरिया के जंगलों में पड़ने वाले नागमाडा में यूं तो आम दिनों में भी भक्तों का आना जाना लगा रहता है लेकिन नाग पंचमी के दिन यहां आने वाले बड़े संख्या में भक्तों के आने से मेले जैसा माहौल बन जाता है
कोरिया जिले के चिरमिरी मनेंद्रगढ़ मार्ग के मध्य में साजा पहाड़ के तराइयो में पड़ने वाला नागमाडा स्थल जिसे लोक कथाओं के अनुसार नागों का घर भी कहा जाता है इसके स्थापना या जन्म काल के बारे में तो स्पष्ट कोई प्रमाण नहीं मिल रहे हैं लेकिने प्राचीन स्थल जरूर बताया जाता है। सामान्य दिनों में नागमाडा में भक्तों का आना जाना व पूजन करने का कार्यक्रम चलते रहता है लेकिन नाग पंचमी की बात कुछ और होती है बताया जाता है कि कोरिया ही नहीं बल्कि आसपास से भी लोग बड़े पैमाने पर यहां पहुंचते हैं जिससे इस पहाड़ी में मेले जैसा नजारा देखने को मिलता है।
नाग पंचमी के दिन यहां पूजा करने का विशेष महत्व बताया जाता हैं जिसके चलते यहां दूर-दूर से लोग विश्वास व मनोकामना लेकर आते हैं।
सरपंच की प्रताड़ना से ग्रामीण परेशान ,शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई