spot_img

मवेशी मुक्त बनाई जा रही कोरबा की सड़कें : मशक्कत के बाद भी मवेशियों पर नहीं हो रहा नियंत्रण

Must Read

acn18.com कोरबा /अपनी जरूरत के लिए मवेशियों को पालने वाले लोग जिम्मेदारी के मामले में बचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं । इसका नतीजा यह हुआ है कि मवेशी मुख्य सड़क के आस पास जाकर डेरा डाल रहे हैं और इससे आवागमन बाधित हो रहा है। कुछ मामलों में मवेशियों को नियंत्रित करने संबंधी नगर निगम सफल होती नहीं दिख रही है।

- Advertisement -

घंटाघर चौराहा के पास मुख्य मार्ग पर मवेशियों के द्वारा अड्डेबाजी करने की तस्वीरें आए दिन देखने को मिल रही है। जहां पर उनकी मर्जी होती है वह काफी समय तक बिना किसी दिक्कत के अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं। वहीं उनकी हलचल शुरू होने के साथ रास्ते से आने-जाने वाले वाहन चालक और राहगीर परेशानी में पड़ जाते हैं। नगर निगम ने अपनी सड़कों को मवेशियों से मुक्त करने के लिए योजना बनाई है और इस बारे में काम भी शुरू किया है। घंटाघर मार्ग के पास ऐसे ही मवेशियों को हटाने के लिए निगम की गाड़ी यहां पहुंची और कर्मियों ने कोशिश की। काफी देर के बाद भी एक गाय उनके चक्रव्यू में नहीं फसी और मौके पर ही बैठ गई।

कर्मियों ने पूरी जोर आजमाइश कर गाय को गाड़ी में चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन वे नाकाम रहे आखिरकार गाय को स्वतंत्र कर दिया। नगर निगम का यह दस्ता अलग-अलग रास्तों में अपनी सक्रियता का प्रदर्शन करने के साथ कोशिश करता है कि जिन पालको की लापरवाही से मवेशी यहां वहां विचरण कर रहे हैं उन्हें सही ठिकाने तक पहुंचाया जाए

दर्री डेम के पास कोयला लोड ट्रेलर पलटी ,मोपेड सवार को ठोकर मारने के बाद हुआ हादसा ,पुलिस कर रही मामले की जांच

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लोगों से 66 लीटर महुआ शराब जब्त,कोरबा आबकारी विभाग की कार्रवाई

Acn18.com/आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धवईंपुर और ग्राम पोड़ी में अवैध महुआ शराब...

More Articles Like This

- Advertisement -