Acn18.com/कूडो खेल प्रतियोगिता में एक बार फिर से कोरबा के खिलाड़ियों ने चमकदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोह मनवाया है। हिमाचल प्रदेश के सोलन में आयोजित दूसरी राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में जिले के 12 में से दस खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण,एक रजत और चार कांस्य पदक जीतने में सफलता पाई है। कोरबा आगमन पर टीपी नगर चौक पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
खेलों को मामले में कोरबा के खिलाड़ियों ने जिले के साथ ही प्रदेश का नाम हमेशा से ही रौशन किया गया है। एक बार फिर कोरबा के दस खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में कोरबा का नाम उंचा किया है। हिमांचल प्रदश के सोलन में आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय स्तर की कूडो खेल प्रतियोगिता में जिले के 12 में से दस खिलाड़ियों ने पदक जीतने में सफलता पाई है,जिसमें से चार स्वर्ण,एक रजत और पांच कांस्य पदक शामिल है। हिमांचल प्रदेश में जीत का परचम लहराने के बाद खिलाड़ियों का दल जब कोरबा पहुंचा तब उनकी जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों ने ढोल नगाड़ों की धुन पर ठुमके भी लगाए।
35 से 31 मई के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,जहां पूरे प्रदेश के 80 जबकि पूरे देश कुल 3 हजार खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में जोर आजमाईश की थी। कोरबा के खिलाड़ियों ने जिस तरह से स्वर्णिम प्रदर्शन किया है उससे संघ के पदाधिकारी भी काफी हर्षित है।
कोरबा के बच्चों ने जिस तरह से हिमांचल में अपनी खेल प्रतिभा के दम पर यह मुकाम हासिल किया है उससे उनके परिजन भी काफी उत्साहित है। बच्चों और उनके परिजन भी इस प्रदर्शन से काफी खुश है।
पदक जीतने वाले बच्चों ने कहा है,कि आने वाले समय में वे और मेहनत करेंगे ताकी कोरबा जिले का नाम हमेश बुलंद रहे।