कोरबा में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पूर्व पाॅवर प्लांट की चिमनी को धराशायी कर दिया गया है। प्लांट की 125 मीटर चिमनी चंद सेकंड में ही जमींदोज हो गई। 70 की दशक में प्लांट स्थापित किया गया था जहां प्लांट की मियांद समाप्त होने के बाद उसे वर्ष 2020 में बंद कर दिया गया था। प्लांट में मौजूद कलपूर्जों को एक निजी कंपनी ने खरीदा है जिसके द्वारा चिमनी को गिरा दिया गया वहीं दूसरी चिमनी को भी गिराने की तैयारी की जा रही है।सीएसईबी पूर्व पाॅवर प्लांट की गिराई गई चिमनी,चंद सेकंड में धराशायी हुई चिमनी, 70 की दशक में प्लांट को किया गया था स्थापित। देखिए वीडियो।
More Articles Like This
- Advertisement -