Acn18.com.महाकुंभ में स्नान करने जा रहे कोरबा के श्रद्धालुओं की बोलोरो गाड़ी को यात्री बस ने ऐसी ठोकर मारी की सभी लोगकाल के गाल में समा गए। बताया जाता है कि बस और बोलेरो के बीच टक्कर के कारण बोलेरो का अगला हिस्सा टूट गया। गाड़ी में बैठे श्रद्धालु छिटक कर सड़क पर जा गिरे।बैग में मिले आधार कार्ड से पता चला की ईश्वरी प्रसाद जायसवाल और सोमनाथ दर्री जामनी पाली कोरबा निवासी हैं। बाकी सब की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है
इस दर्दनाक घटना की तस्दीक कोरबा कलेक्टर ने भी कर दी है
10 श्रद्धालुओं की प्रयागराज में मौत की खबर से दहल गया कोरबा,सड़क दुर्घटना में कोरबा वीडियो के मौत की तस्दीक की कलेक्टर कोरबा ने
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -