KORBA: वीआईपी मार्ग की स्ट्रीट लाईट खराब, मार्ग पर पसरा रहता है अंधेरा, हादसों की बनी रहती है आशंका

Acn18.com/कोरबा शहर में पिछले कुछ दिनों से विद्युत वितरण व्यवस्था की स्थिती काफी खराब हो चली है। बिजली की आंख मिचैली से आम जनता को काफी परेशानियोें का सामना करना पड़ रहा है। स्थिती कितनी खराब है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है,कि वीआईपी मार्ग की अधिकतर स्ट्रीट लाईट जलती ही नहीं जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कत तो होती ही है वहीं हादसों की आशंका भी बनी रहती है।

कोरबा में माॅनसून की झड़ी लगने के साथ ही शहर की विद्युत वितरण व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। मरम्मत के नाम पर घंटो बिजली कटौती करने के बाद भी लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही। वितरण कंपनी की लापरवाही से शहर के अधिकतर क्षेत्र अंधेरे में डूबे रहते हैं ऐसा ही कुछ हाल मुख्य मार्गों का है जहां की स्ट्रीट लाईट बंद रहती है जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशान होना पड़ रहा है। बुधवारी से आईटीआई जाने वाला वीआईपी मार्ग हमेशा अंधेरे में डूबा रहता है। शाम ढलते ही मार्ग पर अंधेरा पसर जाता है। स्ट्रीट लाईट खराब होने से राहगिरों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वाहनों की अधिकता के कारण हादसों की आशंका भी काफी बढ़ गई है। लोगों का कहना है,कि शिकायत करने के बाद भी स्थिती सुधरने का नाम नहीं ले रही।

उर्जाधानी के नाम से मशहूर कोरबा शहर की मुख्य सड़कें ही जब अंधेरे में डूबी हुई है,तो गली मुहल्लों की स्थिती कैसे होगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। शहर की विद्युत व्यवस्था सुधारने वितरण कंपनी को जरुरी प्रयास करने ही जरुरत है ताकी आज जनता को राहत मिल सके।