Acn18.com/रेल फाटकों को मनमाने ढंग से बन्द करने के कारण कोरबा शहर की सड़क पर भारी वाहनों का जाम लगना जारी है। इस समस्या के चलते नो एंट्री जैसी व्यवस्था भी बाधित हो गई है। इन कारणों से वाहन चालकों के साथ-साथ क्षेत्र के नागरिक और व्यवसाय बुरी तरह से परेशान हो रहे हैं। उन्हें एतराज इस बात पर है कि समस्या के समाधान के लिए इमलीडुग्गू फाटक के पास फ्लाईओवर बनाने का काम आखिर क्यों नहीं किया जा रहा है।
कोरबा के सीएसईबी चौराहा से लेकर बुधवारी बाजार, मुड़ापार, अमरिया होते हुए अमलीडुग्गु तक जाम की समस्या पिछले एक पखवाड़े से कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। एसईसीएल की खदानों से कोयला लेकर चंपा और रायगढ़ की दिशा में जाने वाले वाहन इस रास्ते पर हंसने के साथ समस्या को और ज्यादा बढ़ाने का कारण बन रहे हैं। बताया जाता है कि कोरबा रेलवे स्टेशन के आगे स्थित इमलीडुग्गू रेलवे क्रॉसिंग को मनमाने तरीके से बंद किए जाने के कारण परेशानी पेश आ रही है। नतीजा यह हो रहा है कि शहर के एक बड़े हिस्से की सड़क पर हजारों वाहन घंटो तक खड़े रहने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। चालको ने बताया कि यह समस्या चाहे जिन कारणों से पैदा हुई है इसका समाधान करने के लिए प्रशासन को गंभीरता दिखानी चाहिए। इसके साथ ही इस जगह पर फ्लाईओवर का निर्माण भी कराया जाना सुनिश्चित हो।
भारी वाहनों के जाम लगने के कारण सड़क के दोनों तरफ रिहायशी क्षेत्रों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है और कई प्रकार की मुसीबत से लोग दो-चार हो रहे हैं। लोग बताते हैं कि इस समस्या के चलते उनके कामकाज पर असर पड़ रहा है और व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है।
कोरबा में डीएसपीएम चौराहा के साथ इमली डुग्गू और संजय नगर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग काफी समय से हो रही है इसके लिए कई मौके पर सर्वे कराए जा चुके हैं लेकिन इसके आगे बात नहीं बढ़ सकी इसका नतीजा यह हो रहा है कि लोग हर रोज दुश्वारियां से सामना करने को मजबूर है।