Acn18.com/सोशल मीडिया में असत्य खबर के साथ भ्रामक,धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाने वाले व आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों की अब खैर नहीं है। पुलिस ने एडवाईजरी जारी कर ऐसे लोगों को सावधान रहने को कहा है। सोशल मीडिया में डाली गई किसी भी पोस्ट को लेकर अगर विवाद हुआ या फिर शांति व्यवस्था भंग हुई तो पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सूचना क्रांति के इस युग में लोग बिना कुछ सोचे समझे सोशल मीडिया में ऐसी चीजें पोस्ट कर देते हैं जिससे कई तरह के विवाद होने के साथ ही लोगों की धार्मिक आस्था को ठेंस पहुंचता है। छोटी सी बात को लेकर बड़ा बवाल हो जाता है। यही वजह है,कि कोरबा पुलिस ने एक एडवाईजरी जारी कर ऐसे लोगों को सावधन रहने को कहा है,जो सोशल मीडिया में कुछ भी पोस्ट करने से पहले जरा भी नहीं सोचते। कोरबा सीएसईपी विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया,कि अब ऐसा नहीं चलेगा। सोशल मीडिया में बिना कुछ सोचे समझे पोस्ट करने वालों को पुलिसिया कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। सीएसपी ने कहा,कि भ्रामक जानकारी,धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाने वाले पोस्ट,विवाद खड़ा करने वाले पोस्ट,दो पक्षों में झगड़ा करने वाले पोस्ट सहित असत्य और बिना पुष्ट वाले खबरों को पोस्ट करने पर संबंधित गु्रप एडमिन को सफाई देनी होगी। अगर बार बार उसी घटनाक्रम को दोहराया जाता है,तो संबंधित व्यक्ति को कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है।
आज कल देखा जा रहा है,कि लोग भावनाओं में बहकर कुछ भी सोशल मीडिया में पोस्ट कर देते हैं जिसके काफी घातक परिणाम सामने आते है। हाल ही के दिनों में मारपीट,हिंसा व बवाल जैसी कई घटनाएं सामने आई है जिसकी मूल वजह सोशल मीडिया में भ्रामक जानकारी पोस्ट करना है। लिहाजा आप भी अगर सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं,तो सावधान रहिए क्योंकि पुलिस के पास अगर शिकायत पहुंची तो यकीनन आपको कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।