Acn18.com/कोरबा जिला शतरंज एसोसिएशन के द्वारा अलग-अलग आयु वर्ग के लिए प्रतियोगिता का आयोजन कोरबा के अग्रसेन पब्लिक स्कूल परिसर में किया गया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्या में खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल हुए। सभी श्रेणी में चयनित प्रतिभागियों को आगे राज्य स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने का अवसर प्राप्त होगा।
शह और मात के खेल के रूप में शतरंज को जाना जाता है। बौद्धिक चातुर्य से जुड़े शतरंज को लेकर लंबे समय से लोगों की रुचि सामने आती रही है इसलिए कुल मिलाकर इस खेल का अलग क्रेज बना हुआ है। सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त खेलों में शामिल शतरंज की जिला स्तरीय प्रतियोगिता कोरबा के अग्रसेन पब्लिक स्कूल में स्थानीय संगठन के द्वारा कराई गई अलग-अलग संस्थाओं के खिलाड़ी इसमें शामिल हुए और अपनी क्षमता प्रदर्शित की। आयोजकों ने बताया कि क्षमता के निखार के लिए इस प्रकार के आयोजन आवश्यक है जिला शतरंज संघ खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में लगा हुआ। कोरबा से चयनित प्रतिभागी आगामी दिनों में राज्य स्तर पर होने वाले आयोजन में शामिल हो सकेंगे।
आशा जताई जा रही है कि जिले के शतरंज खिलाड़ी बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने के साथ अपने और जिले का नाम रोशन करेंगे।