spot_img

कोरबा : दो युवकों पर गिरा पेड़ का डाल ,अटका था बिजली के खंबे पर ,वितरण विभाग की लापरवाही हुई उजागर

Must Read

acn18.com कोरबा /कोरबा के पथर्रीपारा ईलाके में विद्युत वितरण विभाग की लापरवाही से दो युवक बाल बाल बच गए। राखी बंधवाने अपने बहन के पास जा रहे एक युवक के उपर बिजली के खंबे में टूटकर अटका पेड़ की विशान डाल गिर गई जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। 108 संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है वहीं दूसरे युवक को भी गंभीर चोट लगी है।

- Advertisement -

कोरबा का विद्युत वितरण विभाग अपनी जिम्मेदारियों को लेकर किस कदर लापरवाह बना हुआ है इस बात का ताजा उदाहरण शहर के पथर्रीपारा ईलाके में देखने को मिला जहां पेड़ से टूटकर बिजली के खंबे में फंसे विशाल डाल को हटाने की जहमत विभाग ने नहीं उठाई जिसका नतीजा यह हुआ,कि राखी बंधवाने अपनी बहन के घर जा रहे भाई के उपर डाल गिर गया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। तत्काल लोगों की मदद से उसे 108 संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से जिला अस्पताल रवाना किया। वहीं इस हादसे में एक अन्य युवक भी घायल हुआ है जिसके मुंह में गंभीर चोट लगी है। इस घटना के लिए वार्ड वासियों ने बिजली विभाग को जमकर कोसाा।

पेड़ की डाल बिजली के खंबे पर पिछले कई दिनों से अटकी पड़ी था जिसे हटाने के लिए वार्डवासियों ने बिजली विभाग को कहा भी था लेकिन विभागीय अधिकारियों की नींद नहीं खुली और यह हादसा हो गया। शायद विभाग भी इस दुर्घटना का इंतजार कर रहा था।

पथर्रीपारा की तरह शहर में और भी कई स्थानों पर इसी तरह बिजली के खंबो पर पेड़ों की डाल अटकी पडी है जिसे हटाने की फुर्सत विभागीय अधिकारियों को नहीं है। अगर इस घटना से विभाग ने सबक नहीं लिया तो हादसा और गंभीर होगा इससे इंकार नहीं किया जा सकता।

दिल्ली में मास्क लगाना फिर अनिवार्य, नहीं पहनने पर लगेगा 500 रुपये का जुर्माना

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय*

Acn18.com / छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से चित्रोत्पला फिल्म सिटी बनेगी। इसके लिए भारत सरकार ने...

More Articles Like This

- Advertisement -