spot_img

Korba: प्रेमी ने हत्या के बाद महिला के निर्वस्त्र शव को आंगन में फेंका,आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Must Read

कोरबा।पसान थाना अंतर्गत दमदहा पारा रामपुर में एक प्रेमी ने प्रेमिका को निर्वस्त कर हत्या कर पड़ोसी के घर के आंगन में छुपाना चाहा लेकिन ग्रामीणों की नजर पड़ते ही वो लाश छोड़कर मौके से फरार हो गया पुलिस घटना के कुछ ही घण्टे बाद धरदबोचा।

- Advertisement -
ACN
ACN

दमदहा रामपुर में रामायण का परिवार निवास करता है उसकी पत्नी मानकुंवर और तीन बच्चे है।8 तारीख को रामायण दमदहा से किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने कटघोरा थाना अंतर्गत लखमी गया हुआ था।10 तारीख की रात मानकुंवर ने गांव में ही रहने वाले 19 वर्षीय प्रेमी युवक समारू गोड को अपने घर बुलाया।मानकुंवर ने अपने तीनों बच्चों को एक कमरे में सोला कर ताला बन्द कर दिया फिर दोनों ने रात में शराब और मुर्गा बनाकर खाया और रात भर अय्याशी की।सुबह तीन बजे जब युवक अपने घर जाना चाहा तो मानकुंवर मना करने लगी सुबह 5 बजे चले जाना दो घण्टे मेरे साथ और बिताओ युवक नही माना और जाने की जिद करने लगा इस दौरान दोनों के बीच विवाद होने लगा मानकुंवर ने युवक के अंडर वियर और हाफ पैंट को फाड़ दी युवक गुस्से में आया और घर के आंगन में रखे फावड़ा से उसके सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मानकुंवर निर्वस्त्र थी और उसी हालत में युवक घटना को गुमराह करने लाश को गली में घसीटते हुए रामायण के घर के बगल वाले घर पड़ोसी के आंगन में लाश को ठिकाने लगा रहा था इस दौरान गांव में ही रहने वाले ग्रामीण की नजर पड़ी तो युवक फिर से लाश को रामायण के घर के आंगन में छोड़कर भाग निकला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंची जांच कार्रवाई शुरू की जहां आरोपी को घेराबंदी कर गांव के पास है धरदबोचा

पसान थाना प्रभारी शिव कुमार धारी ने बताया कि आरोपी समारू गोड और मानकुंवर का पिछले साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।आरोपी ने घटनाक्रम को कबूल करते हुए पुलिस ने बताया कि वो मानकुंवर से मिलने गया था विवाद होने पर उसे गुस्सा आया और उसने घटना को अंजाम दे डाला।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी पुलिस कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कनकी में अतिक्रमित लगभग 05 एकड़ शासकीय भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त

Acn18. Com.जिले में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। इसी...

More Articles Like This

- Advertisement -