Acn18.com/कोरबा, संविदा और अन्य श्रेणी के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। जबकि अधिकारियों से लेकर अन्य कर्मचारियों को बराबर ड्यूटी करना है। इसके बावजूद कोरबा में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय हड़ताल के नाम से बंद रहा। यहां पर दोपहर तक ताला लटकता मिला। इसके परिणामस्वरूप कोरबा जिले के सीमांत क्षेत्र सहित आसपास से अलग-अलग कामकाज के लिए शिक्षा विभाग के कार्यालय पहुंचे लोगों को बैरंग ही लौट जाना पड़ा। इनमें से कई लोग बच्चों के शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र में डीईओ के काउंटर साइन कराने पहुंचे थे तो कुछ लोग अलग-अलग कार्य के सिल सिले में यहां आए थे। इन लोगों ने ताला लटकता देख काफी देर तक इंतजार किया कि कोई ना कोई कमी तो यहां आएगा और जल्द ही स्थिति सामान्य होगी लेकिन आखिरकार उन्हें मायूसी हासिल हुई और जिला मुख्यालय से खाली हाथ लौटना पड़ा। इस तरह की कार्यशैली बताती है कि जिला स्तर के कार्यालयों में कामकाज किस तरीके से चल रहा है और अधिकारी से लेकर उनके मातहत कितने गैर जिम्मेदार बने हुए हैं।